[Team Insider] कोरेक्स और ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है । हजारीबाग पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी की कुछ व्यक्तियों द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवा और ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री होने वाली है।
क्या है मामला
पुलिस को सुचना मिली थी की लाल रंग के कार में कुछ व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली दवाओं एवं ब्राउन शुगर लेकर कैनरी हिल रोड की ओर से आ रहे हैं। वही मोंटफोर्ट स्कूल के समीप मरियम कॉलोनी में खरीद बिक्री करने वाले हैं। पुलिस को उक्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर हजारीबाग के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। वही पुलिस अपने दल बल के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान एक कार की तलाशी ली गई जहा तलासी के क्रम में दो व्यक्ति ओमप्रकाश सिंह उर्फ सनी सिंह और जय नाथ हर्ष को पुलिस ने प्रतिबंधित दवा और ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा।
छापेमारी के दौरान बरामद सामग्री
टाटा इंडिगो, कोरेक्स फैंसी डील 100 मिली लीटर की100 बोतल, ब्राउन शुगर की पुड़िया 30 पीस वजन करीब 8.23 ग्राम, सैमसंग एवं एप्पल कंपनी का मोबाइल पुलिस ने बरामद किया । फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी है आखिर ये ड्रग्स किसे बेचा जाना था और पकडे गये तस्करों से पूछताछ जारी है।