बिहार सरकार स्वास्थ्य पर हर रोज करोड़ से अरब रुपए खर्च कर रही है ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। इसी दौरान कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने रामगढ़ रेफरल अस्पताल में लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से दर्जनों योजनाओं का रिमोट दबाकर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। खास बात यह है कि इसमें 5 करोड़ रुपये की अधिक से लागत से रामगढ़ में एक हाईटेक अस्पताल बन रहा है जिसकी क्षमता 30 बेड की होगी और सभी बेड हाईटेक होंगे।
NDA नेताओं ने पीएम मोदी की सभा को ऐतिहासिक बनाने का किया आह्वान..
इस हाईटेक अस्पताल की स्थानीय विधायक अशोक सिंह एवं स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी। क्योंकि रामगढ़ से जिला मुख्यालय लगभग 30 किलोमीटर है और वहां जाने में आधे घंटे से अधिक का समय लगता था जिस कारण रामगढ़ के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस अस्पताल का काम बहुत जल्द शुरू हो जाएगा और यह अस्पताल बनने से कहीं ना कहीं जो रामगढ़ के आसपास के लोग हैं उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी।
“बिहार में कोरोना के नए वेरिएंट से अलर्ट: पटना में हाई लेवल मीटिंग, NB.1.8.1 और LF.7 पर नजर”
वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि रामगढ़ में करोड़ों रुपये की लागत से हाईटेक अस्पताल बनेगा और 6 से अधिक पंचायत में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाए जाएंगे ताकि लोगों को किसी भी तरीके की कोई दिक्कत ना हो। रामगढ़ में अस्पताल बन जाने से लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी। क्योंकि जो लोग यहां से इलाज कराने के लिए भभुआ जाते हैं अब वह लोग रामगढ़ में ही अपना इलाज करा सकेंगे। यह हाईटेक के साथ-साथ यहां सभी गंभीर बीमारियों का भी इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार दिन पर दिन स्वास्थ्य व्यवस्था में कहीं ना कहीं आगे निकल रहा है और देश भी इन दोनों की नेतृत्व में काफी विकास कर रहा है।