रांची: आज झारखंड हाईकोर्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की क्रिमिनल रिट पर सुनवाई हुई। गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय लिया गया। जिसके बाद अदालत ने आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े मामले में अगली सुनवाई के लिए आठ सप्ताह बाद की तिथि निर्धारित की है। इसके साथ ही अदालत ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक के आदेश को अगली सुनवाई तक के लिए विस्तार दिया है।
न्यायाधीश जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत ने इस मामले की सुनवाई की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट दाखिल की है। जिसमें उन्होंने अदालत से यह गुहार लगाई है कि चाईबासा जिले में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द की जाये।