चारा घोटाले के मामले में आज पटना की सीबीआई कोर्ट में सुनवाई होगी। भागलपुर और बांका कोषागार से फर्जी फॉर्म के जरिए लाखों रुपए की अवैध निकासी का मामला है। इस केस में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद समेत 22 लोग आरोपी हैं। इनमें पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, पूर्व सांसद आरके राणा, नौकरशाह बेक जुलियस, फूलचंद सिंह समेत कई का पटना सीबीआई कोर्ट में ट्रायल चल रहा है।
76 गवाहों की हो चुकी है गवाही
इस केस में अब तक अभियोजक आरएन सिंह 76 अभियोजन गवाह पेश कर चुके हैं। सीबीआई ने मामले में लालू समेत 44 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। ट्रायल के दौरान 22 आरोपियों का निधन हो गया। ऐसे में इनके खिलाफ केस बंद कर दिया गया।
एक दिन पहले डोरंडा कोषागार में दोषी पाए गए हैं लालू
लालू प्रसाद मंगलवार को ही डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में दोषी पाए गए हैं। इन्हें 21 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी। माना जा रहा है कि लालू को इस घोटाले में तीन साल से अधिक की सजा हो सकती है। फिलहाल लालू रिम्स के पेइंग वार्ड में हैं।
यह भी पढ़ें : https://www.insiderlive.in/state/bihar/manjhis-biggest-attack-on-lalu-family-did-not-spare-even-rabri/