नयी दिल्ली: झारखंड में चुनाव की घोषणा पर संजय सेठ ने चुनाव आयोग के निणयों का स्वागत करते हुए कहा कि झाखंड को बदलाव की जरूरत है यहा की जनता हेमंत सरकार के रवैये से उब चुकी है। युवा महिला और स्थानीय लोग सभी सरकार की नीतीयों से त्रस्त हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने झारखंड में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा पर कहा, “परिवर्तन होगा। वहां 5 साल हेमंत सोरेन और कांग्रेस पार्टी रही लेकिन उन्होंने युवाओं के सपने को तोड़ा। उन्होंने महिला, युवा, किसानों को धोखा दिया। हर वर्ग इनसे नाराज़ है और अब विदाई समारोह की तारीखों का ऐलान हो गया है। जनता ने तय कर दिया है कि इनकी विदाई होने वाली है।”
होली पर तेजस्वी यादव ने लालू का आशीर्वाद लेकर ले लिया प्रण.. धर्म की राजनीति करने वालों को नकारेंगे
शुक्रवार 14 मार्च को होली और रमज़ान के दूसरे जुमे की नमाज़ शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। इसको लेकर सभी राहत...