RANCHI : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने सोरेन परिवार पर झारखंड आंदोलन को बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन आदिवासी कार्ड खेल रहे हैं। अपने प्राइवेट एजेंसियों के माध्यम से आदिवासियों के जमीन को लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन आदिवासी समाज से केवल सेंटीमेंटल लाभ लेना चाहते हैं, आदिवासी समाज से इन्हें कोई मतलब नहीं। संथाल, छोटानागपुर प्रमंडल में हेमंत सोरेन ने आदिवासियों के जमीन को लूटने का काम किया। आदिवासी समाज की आड़ में आदिवासियों की परिभाषा बदलने में हेमंत सोरेन लगे हुए हैं।
लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया पवित्र जिसका अपमान कर रही है भाजपा : शैलेंद्र प्रताप सिंह
तरैया. बिहार में चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान शुरू किया है। इस प्रक्रिया के तहत मतदाताओं...