श की राजधानी दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की अहम बैठक के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच शिष्टाचार भेंट हुई। इस मुलाकात को झारखंड के राजनीतिक और विकासात्मक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने जाना झारखंड का हाल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से व्यक्तिगत कुशलक्षेम पूछते हुए झारखंड की वर्तमान स्थिति, सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों और विकास कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार झारखंड के समग्र विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से सहयोग करती रहेगी।
योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा
बातचीत के दौरान केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं जैसे:
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- जल जीवन मिशन
- गरीब कल्याण योजना
- आदिवासी कल्याण कार्यक्रम
…जैसी परियोजनाओं की प्रगति और अड़चनों पर विशेष चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री के समक्ष झारखंड की प्राथमिकताएं, आदिवासी समाज की जरूरतें, और संवेदनशील क्षेत्रों में विकास की मांग को प्रमुखता से रखा।
