RANCHI : झारखंड हाईकोर्ट में जेपीएससी के तहत असिस्टेंट डायरेक्टर सीनियर फोरेंसिक लेबोरेट्री के पद पर नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। जिसमें हाईकोर्ट ने सफल कैंडिडेट्स को गृह विभाग के माध्यम से नोटिस जारी किया है। जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान जेपीएससी की ओर से अधिवक्ता संजोय पिपरवाल और प्रिंस कुमार ने पक्ष रखा। वहीं प्रार्थियों की ओर से अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने बहस की। बता दें कि असिस्टेंट डायरेक्टर सीनियर फोरेंसिक लेबोरेट्री की परीक्षा जेपीएससी ने आयोजित की थी, जिसमें 11 कैंडिडेट सफल हुए थे। इस संबंध में अपराजिता मीणा समेत अन्य ने हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल की थी। जिसमें उन्होंने कहा है कि जेपीएससी ने जिनकी नियुक्ति की है, वे अर्हता पूरी नहीं करते है।
Chirag Paswan On Crime: बिहार में बढ़ते अपराध पर गुस्से में चिराग पासवान.. अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल
Chirag Paswan On Crime: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर एनडीए गठबंधन में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय...