भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पूरा देश हाई अलर्ट है। इस बीच बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सीमांचल क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था और सीमाई इलाकों की निगरानी को लेकर अहम फैसले लिए गए। इस बैठक को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने भारत सरकार के डिफेंस सिस्टम और पारा मिलिट्री फोर्स को निर्देशित किया है कि अगर बिहार में कहीं भी कोई असामान्य गतिविधि या दिक्कत हो, तो उसकी तत्काल जानकारी दी जाए।

डिप्टी सीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने खासतौर पर दो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं बांग्लादेश और नेपाल पर सघन जांच अभियान चलाने का आदेश दिया है। सीमाई इलाकों से आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों की पूरी जांच और समीक्षा अनिवार्य की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध या उपद्रवी गतिविधि पर तत्काल अंकुश लगाया जा सके।

सम्राट चौधरी ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीमांचल के लोगों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं। उनका स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी कीमत पर कोई आतंकी तत्व या असामाजिक गतिविधि बिहार की सीमा में प्रवेश न कर पाए। इसके लिए सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है।”इस बैठक को सीमाई क्षेत्रों की सुरक्षा और राज्य की आंतरिक शांति को मजबूत करने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
India Pakistan Tension : CM नीतीश ने पूर्णिया में की बड़ी बैठक.. अधिकारियों को दिए निर्देश
बता दें कि भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पूर्णिया पहुंचे। जहां बांग्लादेश और नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों के आला अफसर के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, एयर फोर्स अधिकारी, एसएसबी कमांडेंट और कई वरीय अधिकारियों के साथ साथ सभी जिलों के डीएम और एसपी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सुरक्षा के बाबत कई आवश्यक निर्देश दिए। 40 मिनट की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने सुरक्षा को लेकर कई और भी अहम निर्देश दिए हैं।