बिहार की सियासत में उस वक्त भूचाल आ गया जब जेडीयू विधायक और पूर्व मंत्री दामोदर रावत के भतीजे की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई। मृतका सुमित्रा देवी, व्यवसायी नवीन कुमार की पत्नी थीं, जो झाझा विधायक दामोदर रावत के बड़े भाई के पुत्र हैं। इस रहस्यमयी हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, नौकर ने दी सूचना
गुरुवार को यह घटना तब सामने आई जब मृतका के नौकर नीतीश कुमार ने परिजनों को बताया कि सुमित्रा देवी बेड से नीचे गिरी हुई थीं। इसके बाद परिजनों ने जब मौके पर जाकर देखा तो वह मृत पड़ी थीं। सूचना मिलते ही गिद्धौर थानाध्यक्ष सर्बजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव का निरीक्षण किया।
हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस
मामला हाई-प्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को बुलाया और कई वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए। पुलिस इस हत्या के पीछे साजिश, पारिवारिक विवाद, लूट या अन्य किसी षड्यंत्र की संभावना से इनकार नहीं कर रही है।
पति नवीन कुमार ने पुलिस को बताया कि वे 12 मार्च को व्यवसाय के सिलसिले में कोलकाता से दिल्ली गए थे। 13 मार्च को वे वैष्णो देवी चले गए और 20 मार्च की सुबह जब घर लौट रहे थे, तभी नौकर ने कॉल कर घटना की जानकारी दी। नवीन कुमार ने इस मामले में गिद्धौर थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस का बयान: जल्द होगा खुलासा
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) सतीश सुमन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि घटना की सूचना मिलते ही वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठाएगी।