CHATRA : चतरा में तेज रफ्तार बोलेरो ने एक परिवार पर कहर बरपाया है। सदर थाना क्षेत्र के चतरा-इटखोरी मुख्य पथ पर स्थित ऊंटा मोड़ इलाके में बोलेरो वाहन और बाईक की टक्कर में बाईक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाईक सवार दो अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार बाईक सवार युवक चतरा से इटखोरी की ओर जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने पीछे से टक्कर मार कर फरार हो गया। मृतक की पहचान इटखोरी थाना क्षेत्र के सरहेता गांव निवासी पंकज कुमार के रूप में की गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस की टीम ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइपलाइन से डीजल चोरी: जयपुर में 15 फीट गहरी सुरंग का खुलासा, पुलिस हैरान
जयपुर : जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज डीजल चोरी का मामला सामने आया है, जहां अपराधियों ने...