बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासत सड़क पर उतर आई है। लेकिन इस बार बात नारों या विरोध प्रदर्शन की नहीं, बल्कि हाथों से डिवाइडर उखाड़ने की है! मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र के दीपाऊ गांव में एक अजीबोगरीब और नाटकीय दृश्य सामने आया, जब राजद विधायक मनोज कुमार यादव खुद हाईवे पर पहुंचे और NHAI द्वारा बनाए गए डिवाइडर को उखाड़ फेंका।
घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 की है, जहां NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के अधिकारी शनिवार को एक अवैध कट को बंद करने का कार्य कर रहे थे। यह कट सुरक्षा मानकों के खिलाफ था और कई दुर्घटनाओं का कारण बन सकता था। प्रशासन अपनी प्रक्रिया के तहत जब काम कर रहा था, तभी कल्याणपुर से राजद विधायक मनोज यादव अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विधायक ने न केवल प्रशासन से तीखी बहस की, बल्कि खुद आगे बढ़कर बैरियर को अपने हाथों से उखाड़ दिया। यह सब कुछ प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में हुआ, लेकिन उस वक्त कोई कार्रवाई नहीं की गई।
हालांकि घटना के बाद NHAI के एक अधिकारी ने कोटवा थाना में विधायक सहित कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन यह एफआईआर घटना के काफी समय बाद की गई।