[Insider Live]: कर्नाटक में उपजे हिजाब विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले में सुनवाई नहीं करेगा। यह भी कहा कि इसे राष्ट्रीय मुद्दा नहीं बनाए जाए। जरूरत पड़ने पर वह अपना दखल देगा।
हम देख रहे हैं कर्नाटक में क्या हो रहा
सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि हम देख रहे हैं कि कर्नाटक में क्या हो रहा है। बता दें कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब विवाद की सुनवाई शुरू होने पर कॉलेज ने विद्यार्थियों को धार्मिक पोशान पहनकर आने से मना किया था, जिसके बाद एक शख्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी थी। याचिकाकर्ता छात्रा है, जिसने हिजाब पहनने को लेकर अनुमति मांगी थी। छात्रा का कहना है कि वह 10 साल से हिजाब पहन रही है। अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कुछ गलत होगा तो हम दखल देंगे।