[Team Insider] : सरकार ने शुक्रवार को एक ऐतिहासिक फैसला लिया। आज दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली के इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाई जाएगी। सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर यह निर्णय लिया गया है। नेताजी का जन्मदिन 23 जनवरी को है।
मोदी बोले-नेताजी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का होगा प्रतीक
नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए पोस्ट में कहा कि यह प्रतिमा नेताजी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक प्रतीक होगा। उन्होंने पोस्ट में बोस की एक तस्वीर भी शेयर की और कहा उनकी भव्य प्रतिमा को साझा कर खुशी अनुभव कर रहा हूं। नेताजी की यह प्रतिमा ग्रेनाइट की बनी होगी। प्रतिमा की ऊंचाई 28 फीट और चौड़ाई 6 फीट होगी। बता दें जहां नेताजी की प्रतिमा लगनी है, वहां पहले किंग जॉर्ज पंचम की प्रतिमा लगी थी। उसे 1968 में हटाया गया था।
यह भी पढ़ें : सोमनाथ मंदिर जीर्णोद्धार: पीएम मोदी ने किया गुजरात में नए सर्किट हाउस का उद्घाटन