क्रिकेट की दुनिया में जब भी रिकॉर्ड्स की बात होगी, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने न सिर्फ 76 रनों की लाजवाब पारी खेली, बल्कि अपने वनडे करियर में कई अहम कीर्तिमान भी जोड़ लिए।
शुरुआत में ही जड़ दिया छक्का, दिलाई मजबूत नींव
भारतीय टीम को 252 रनों का लक्ष्य मिला था और सभी की निगाहें अनुभवी रोहित शर्मा पर टिकी थीं। उन्होंने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए। उनका यह अंदाज फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में आत्मविश्वास को दर्शाता था। शुभमन गिल के साथ मिलकर उन्होंने 105 रनों की साझेदारी की, जिसने भारत की जीत की राह आसान कर दी।
58वां वनडे अर्धशतक, कप्तान के रूप में Rohit Sharma ने पूरे किए 2,500 रन
रोहित ने अपनी 83 गेंदों की पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाकर 76 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने वनडे करियर का 58वां अर्धशतक जड़ा और बतौर कप्तान 2,500 रन भी पूरे कर लिए। 2017 में कप्तानी संभालने के बाद से उन्होंने 56 मैचों में 2,506 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। खास बात यह है कि उन्होंने ये रन 53.31 की शानदार औसत और 112.02 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरे किए 1,000 रन, महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल
फाइनल मुकाबले में जब रोहित ने तीसरा रन लिया, तो उनके नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1,000 से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के 7वें खिलाड़ी बन गए। इस सूची में सचिन तेंदुलकर (1,750), विराट कोहली (1,651), वीरेंद्र सहवाग (1,157), मोहम्मद अजहरुद्दीन (1,118), सौरव गांगुली (1,079) और राहुल द्रविड़ (1,032) पहले से शामिल हैं। रोहित ने 31 मैचों में 38.32 की औसत से 1,073 रन बनाए हैं।
आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में चमका रोहित का बल्ला
आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अर्धशतक जमाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि होती है। रोहित अब ऐसे तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने वनडे फाइनल में 50 से अधिक रन बनाए हैं। उनसे पहले सौरव गांगुली (चैंपियंस ट्रॉफी 2000) और महेंद्र सिंह धोनी (वनडे विश्व कप 2011) यह कारनामा कर चुके हैं।
छक्कों की बरसात, धोनी की बराबरी
रोहित शर्मा की गिनती उन बल्लेबाजों में होती है, जो बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं। बतौर कप्तान उन्होंने अब तक वनडे में 126 छक्के लगा लिए हैं, जो एम.एस. धोनी के बराबर है। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ इंग्लैंड के इयोन मोर्गन (147 छक्के) हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से बता दिया कि क्यों उन्हें ‘हिटमैन’ कहा जाता है। उनकी शानदार पारी ने न केवल भारत को मजबूत शुरुआत दी, बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी बनाए। बतौर कप्तान उनका प्रभावशाली प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो चुका है।