बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को होली पर्व और जुमे की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। होली के दिन जुम्मा की नमाज को लेकर पटना के स्टेशन गोलंबर पर ऐतिहासिक मस्जिद के काफी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई और शांतिपूर्वक तरीके से लोगों ने नमाज पढ़ी।
जश्न से ज्यादा दुर्घटना की चिंता.. राजद सांसद ने कहा- पहले भी होली जुमा साथ पड़े हैं, पर अब..
भारी संख्या में पुलिस फोर्स वहां मौजूद थी और लोगों ने नमाज अदा की। उसके बाद लोग वहां से चले गए। तो इस तरीके से कह सकते हैं कि कहीं नहीं कही सुरक्षा के बीच पटना में जुमे नमाज अदा की गई। पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि पूरी सुरक्षा के बीच नमाज अदा की गई है। नमाज खत्म हो गई है लोग यहां से चले गए।
होली-जुमा साथ साथ.. पटना में विधि व्यवस्था का जायज़ा लेने खुद निकले सीएम नीतीश कुमार
पटना के विधि-व्यवस्था पुलिस उपाधीक्षक कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि होली पर्व और जुमे की नमाज के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट था। सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों विशेष रूप से मस्जिदों के आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में बलों की तैनाती की गई थी।

पटना जंक्शन के बगल में स्थित जामा मस्जिद से नमाज पढ़ कर निकले कई नमाजियों को यह कहते हुए सुना गया कि हमने नमाज अदा कर ली है। अब हम होली पर्व को अपने हिंदू भाइयों के साथ मनाएंगे। हमने हमेशा एक-दूसरे के त्योहारों में भाग लिया है। हमने नमाज अपने राज्य की तरक्की सुख और खुशहाली की दुआ मांगी है।

जुमा के दिन सुबह में ही सीएम नीतीश कुमार ने खुद सड़कों पर औचक निरीक्षण किया। होली के दिन लॉ एंड आर्डर का जायजा लिया। पटना के कई इलाकों में सीएम नीतीश घूम कर स्थिति को खुद भांप रहे थे। शुक्रवार को होली के दिन पटना समते तमाम जिलों में प्रशासन अलर्ट पर है, सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से होली मना रहे हैं।