बिहार की सियासी गलियारों में इस बार होली का रंग कुछ खास दिखने लगा है। इस बार होली मिलन समारोह के बहाने बीजेपी और लोजपा-रामविलास के बीच एकजुटता का संकेत मिल रहा है, जिससे राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है। खास बात यह है कि मोकामा विधानसभा सीट से जुड़े एक समारोह में बीजेपी नेता ललन सिंह और लोजपा-रामविलास के नेता सूरजभान सिंह एक साथ नजर आए। मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह के राजनीतिक विरोधी अब एकजुट हो चुके हैं, और इसका संदेश सियासी हलकों में तेज़ी से फैल रहा है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: कांग्रेस की ‘रणनीति बैठक’, क्या बदलेगा सियासी गणित?
दरअसल, पूर्व सांसद और राष्ट्रीय लोजपा के नेता सूरजभान सिंह ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया था, जिसमें बीजेपी नेता ललन सिंह भी शामिल हुए। समारोह में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से गले मिलकर एकता का संदेश दिया, लेकिन इस मिलन समारोह को लेकर सियासी कयास भी लगाए जा रहे हैं। सूरजभान सिंह ने इसे गैर-राजनीतिक बताते हुए कहा कि यह केवल होली मिलन समारोह है, जहां लोगों से मिलने-जुलने का एक अवसर मिलता है। वहीं, बीजेपी नेता ललन सिंह ने भी एकता का संदेश देते हुए कहा कि होली में तो सभी दलों के लोग एक दूसरे से गले मिलते हैं, भले ही उनके राजनीतिक दल अलग-अलग हों, लेकिन दिल एक है।
सियासी अटकलबाजियां तेज़
चुनावी वर्ष में, खासकर मोकामा जैसी अहम सीट पर, इस समारोह के बाद सियासी अटकलें तेज़ हो गई हैं। माना जा रहा है कि ललन सिंह और सूरजभान सिंह के बीच यह गठजोड़ आगामी विधानसभा चुनावों में अनंत सिंह के खिलाफ बड़ा खेल हो सकता है। सूत्रों की मानें तो दोनों नेता एक साथ मिलकर अनंत सिंह को चुनाव में पराजित करने की योजना बना चुके हैं, और टिकट किसे मिलेगा, यह भी दोनों नेताओं के बीच तय हो चुका है।
बिहार विधान परिषद में अश्लील गानों पर रोक लगाने का श्रेय लेने की होड़!
गौरतलब है कि ललन सिंह पहले भी अनंत सिंह की पत्नी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं, और इस बार भी उनकी इरादा वही दिखाई दे रहा है। हालांकि, इस बार अनंत सिंह ने NDA का साथ पकड़ लिया है, जो सियासत में एक नया मोड़ लाने वाला है। वहीं, सूरजभान सिंह और अनंत सिंह की पुरानी अदावत भी किसी से छुपी नहीं है।