बिहार में चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां होली के रंग में सराबोर हो चुकी हैं। पक्ष-विपक्ष सभी रंगों में डूबे हुए हैं। इस बीच एक बहुत ही खूबसूरत नज़ारा भी देखने को मिला। दरअसल, एक निजी चैनल द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा नेताओं के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राजद सांसद संजय यादव भी पहुंचे थे। यहाँ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को रंग भी लगाया।

तेजस्वी यादव ने भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी और वहां उपस्थित सभी नेताओं को गुलाल लगाये। इस मौके पर वहां उपस्थित गायिका ने कहा कि सम्राट जी के रंग और तेजस्वी जी के गुलाल, होली के बाद होई असली धमाल। इधर तेजस्वी यादव ने भी अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि होली के रंग में रंगा पक्ष-विपक्ष! ऊर्जा, प्रेम, एकता, समानता और सामाजिक सद्भाव के उत्सव होली के रंग एवं उल्लास का सभी स्नेहपूर्वक आनंद लें।

बता दें कि अभी बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष में सदन में आये दिन तकरार हो रही है। आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी हो रही है। इस बीच होली मिलन समारोह की ये खूबसूरत तस्वीर सामने आई है।
NDA के साथ जायेंगे या महागठबंधन में रहेंगे.. मुकेश सहनी ने वीआईपी की बैठक में सब किया क्लियर