पटना : प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी पूर्व विधान पार्षद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. रणबीर नंदन के आवास ‘नंदन विला’ में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। जहां सैकड़ो की संख्या में लोगों ने होली गीत, चैता गीत के साथ सुरूचि भोजन का आनंद लिया। इस मौके पर प्रो. रणबीर नंदन ने स्वयं ढोलक बजाकर होली गीत का आनंद लिया।
निशांत की पॉलिटिकल एंट्री को लेकर पोस्टर-पोस्टर खेल रही JDU.. जानिए क्या है सियासी संकेत

मौके पर प्रो. नंदन ने कहा कि होली का त्योहार हमें आपसी मेल-जोल व सामजिक सदभाव,समरसता, का संदेश देता है और खुशियां साझा करने का मौका देता है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन उनके आवास पर वर्षो से चलते आ रहा है। इस तरह का आयोजन उनके पिताजी स्वर्गीय श्यामनंदन प्रसाद (पूर्व उपायुक्त, वाणिज्यकर, बिहार) करते थे। हम उसी परंपरा को जारी रख रहे हैं।

इस मौके पर इंडियन आॅयल कारपोरेशन के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक विभाष कुमार, पटना विवि भूगर्भ शास्त्र के प्राध्यापक प्रो. भावुक शर्मा, डॉ ज्योति प्रसाद, अंजनी सुधाकर, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह, बिहार अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य कुलवंत सिंह सलूजा, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मधेश्वर शर्मा,अमर सिन्हा, भाजपा युवा मोर्चा की नेत्री रूचि श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता शालिनी सिन्हा, युवा जदयू के पूर्व अध्यक्ष अंकित तिवारी, छात्र जदयू के पूर्व अध्यक्ष शादाव आलम, युवा जदयू के प्रवक्ता अजीत दुबे, शिवम परासर, भाजपा जयंत मंडल के अध्यक्ष अरुण कुमार, महासचिव प्रेम पाठक, भाजपा नेता पंकज कुमार, जितेन्द्र कुमार, मंटू कुमार, जदयू नेता जितेन्द्र पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में एनडीए नेताओ व स्थानीय जनता ने शिरकत कर अबीर,रंग,गुलाल के साथ होली मिलन कर सुरूचि भोज का आनंद लिया।