केंद्र सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती (14 अप्रैल 2025, सोमवार) को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर दिया है। यह निर्णय सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों और विभागों पर लागू होगा।
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय (DoPT) ने एक आधिकारिक ज्ञापन (Office Memorandum) जारी किया, जिसमें बताया गया कि डॉ. अंबेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर केंद्र सरकार के सभी दफ्तर बंद रहेंगे।
कौन-कौन से विभाग होंगे प्रभावित?
- सभी केंद्रीय मंत्रालय और विभाग
- यूपीएससी, कैग, सीवीसी, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, चुनाव आयोग, मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग और पिछड़ा वर्ग आयोग
- संसद सचिवालय (लोकसभा और राज्यसभा) और राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति सचिवालय
- सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण
- केंद्रीय सूचना आयोग और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO)
- सभी स्वायत्त संस्थान, अधीनस्थ कार्यालय और सार्वजनिक उपक्रम
क्या पहले भी था अवकाश?
डॉ. अंबेडकर जयंती को कई राज्यों में पहले से अवकाश मिलता रहा है, लेकिन केंद्र सरकार के तहत आने वाले सभी संस्थानों में इसे लागू करने का फैसला ऐतिहासिक माना जा रहा है। इससे पहले, अंबेडकर जयंती पर अवकाश वैकल्पिक (Restricted Holiday) के रूप में होता था, लेकिन अब इसे पूरी तरह सार्वजनिक अवकाश (Gazetted Holiday) बना दिया गया है।
