पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की आड़ में असमाजिक तत्वों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। यहां न्यूज कवरेज करने के लिए गए पत्रकार की बेरहमी पिटाई कर दी। जिसमें पत्रकार का हाथ टूट गया है और उसरे सिर में गंभीर चोट आई है। फिलहाल,पत्रकार को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामले में संलिप्त असामाजिक तत्वों की पहचान जारी कर कार्रवाई करने की बात कही है।
पटना में डॉक्टर की संदिग्ध मौत से सनसनी, अस्पताल स्टाफ फरार!
पूरा मामला गांधी मैदान थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां पुलिस कार्यालय के समीप मगध महिला कॉलेज परिसर में एक निजी चैनल के पत्रकार कृष्णनंदन कुमार पर असामाजिक तत्वों द्वारा समाचार संकलन के दौरान हमला कर घायल कर दिया गया है।
छात्र संघ चुनाव की घोषणा के बाद लगातार उपद्रवी तत्वों का तांडव देखने को मिल रहा है। बीते दिनों पीरबहोर थाना क्षेत्र के दरभंगा हाउस में HOD के स्कॉर्पियो कार को निशाना बना सुतली बम से हमला किया गया है। दूसरी घटना मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के विमेंस कॉलेज गेट पर चुनाव प्रचार के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया।
बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव होने हैं। इसको लेकर बड़े स्तर पर छात्र चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। वहीं अपराध को लेकर भी बिहार में हर रोज तमाम खबरें आ रही है।