रोहतक: मेरठ जैसी बर्बर वारदात रोहतक में मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत मर्डर केस के बाद अब हरियाणा के रोहतक से भी प्रेम प्रसंग में दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है। जहां मेरठ में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी, वहीं रोहतक में एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी को बेरहमी से मारकर 7 फीट गहरे गड्ढे में जिंदा दफना दिया।
योगा टीचर जगदीप की दर्दनाक मौत
यह मामला रोहतक की बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के योगा टीचर जगदीप की हत्या से जुड़ा है। 24 दिसंबर को जगदीप का अपहरण किया गया और तीन महीने बाद, 24 मार्च को पुलिस ने उसका शव बरामद किया। हत्यारों ने उसे रोहतक से 61 किलोमीटर दूर चरखी दादरी के पैंतावास गांव में एक गहरे गड्ढे में जिंदा दफन कर दिया था।
गुमशुदगी के बाद 3 महीने तक तलाश
जगदीप के लापता होने के 10 दिन बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस ने कई महीनों तक उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार, कॉल डिटेल की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची और दो लोगों—हरदीप और धर्मपाल—को गिरफ्तार किया।
प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
जांच में सामने आया कि जगदीप उसी मकान में किराए पर रहता था जहां वह एक महिला से प्रेम संबंध में था। महिला के पति को जब इस रिश्ते की भनक लगी तो उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जगदीप का अपहरण कर लिया। पहले उसके हाथ-पैर बांधे गए, फिर उसे सुनसान खेत में ले जाकर पहले से तैयार 7 फीट गहरे गड्ढे में जिंदा दफना दिया गया।
बोरवेल के नाम पर खुदवाया गड्ढा
पुलिस की जांच में पता चला कि इस गड्ढे को पहले से बोरवेल खोदने के नाम पर तैयार करवाया गया था। हत्या की इस साजिश को बड़ी चालाकी से अंजाम दिया गया, लेकिन पुलिस ने अंततः आरोपियों को पकड़ लिया और मामले का खुलासा कर दिया।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
CIA-1 प्रभारी कुलदीप सिंह के मुताबिक, इस हत्याकांड में हरदीप और धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस इस केस की गहराई से जांच कर रही है ताकि पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश हो सके। यह घटना प्रेम प्रसंग में बर्बर हत्या की एक और दिल दहला देने वाली मिसाल बन गई है। तीन महीने तक लापता रहे योगा टीचर की ऐसी दर्दनाक मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस अब इस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि सच पूरी तरह सामने आ सके।