बिहार के सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। सड़क हादसे में 7 साल के मासूम की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में जमकर तोड़फोड़ की और जब पुलिस समझाने पहुंची, तो भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि पुलिस को आत्मरक्षार्थ हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
कैसे हुआ हादसा?
घटना अमनौर थाना क्षेत्र के जहरी पकड़ी गांव के पास हुई। 7 वर्षीय आदित्य कुमार, जो गांव में ही खेल रहा था, एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे की मौत की खबर फैलते ही गांव में आक्रोश भड़क उठा। गुस्साए लोगों ने ट्रक को घेर लिया और उसमें तोड़फोड़ शुरू कर दी। हालात तब और बिगड़ गए जब भीड़ ने ट्रक चालक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया।
जब पुलिस बनी निशाना…
सूचना मिलते ही अमनौर थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रक चालक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया और थाना भेज दिया। लेकिन इससे गुस्साई भीड़ और बेकाबू हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया और हमला बोल दिया। पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिससे माहौल हिंसक हो गया।
गूंज उठी गोलियों की आवाज, तब जाकर शांत हुआ माहौल!
स्थिति बेकाबू होता देख पुलिस को आत्मरक्षा में दो राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी। फायरिंग की आवाज सुनते ही भीड़ पीछे हट गई और माहौल धीरे-धीरे शांत हुआ। अमनौर थाना अध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीण ट्रक चालक को पीट-पीटकर मार डालने पर उतारू थे। हमने बड़ी मुश्किल से उसे बचाया और थाना भेजा। इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसके चलते हमें आत्मरक्षार्थ हवाई फायरिंग करनी पड़ी। अब हालात नियंत्रण में हैं।
फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।