बेतिया में भी डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। गौनाहा रेफरल अस्पताल में डेंगू से निपटने के लिए दो बेड वाला डेडीकेटेड वार्ड बनाया गया है। इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल प्रभारी डॉक्टर शशी कुमार ने बताया कि डेंगू से निपटने के लिए विभाग के द्वारा डेंगू किट की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि बचाव के लिए जागरूक होना भी जरूरी है। किसी भी व्यक्ति में संक्रमित या संदिग्ध होने की स्थिति में अस्पताल लेकर आए। वहीं उन्होंने आगे कहा कि यहां अभी तक एक भी डेंगू के मरीज नही मिला है। इससे डरने की जरूरत नही है। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे। मच्छरदानी का उपयोग करें। घर में या आसपास पानी जमा न होने दें, कूलर का पानी रोज बदलें, पूरे बाजू के कपड़े पहनें,पेड़ पौधों के पास जाएं या घर के बाहर निकलें तो शरीर को ढक कर, पानी की टंकी को ढक कर रखें। इसके लिए अपने आस पास के लोगों को जागरूक करने के लिए अपील भी की।
थाने से 200 मीटर की दूरी पर व्यवसायी की ह’त्या, पुलिस को चंद कदम की दूरी तय करने में लग गए आधे घंटे