यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोही गुट (Yemen’s Houthis) ने रविवार रात ऐलान किया कि वे अब उन सभी व्यापारी जहाजों को निशाना बनाएंगे जो इस्राइली बंदरगाहों से व्यापार करते हैं — चाहे वे किसी भी देश की कंपनी के हों या कहीं भी जा रहे हों। यह कदम इस्राइल के खिलाफ उनके सैन्य अभियान के “चौथे चरण” के तहत उठाया गया है।
हूतियों ने कहा कि यह कार्रवाई गाजा पट्टी में चल रहे इस्राइल-हमास युद्ध के जवाब में की जा रही है, जिसे वे फिलिस्तीनी जनता के समर्थन का प्रतीक मानते हैं। उनका कहना है कि जब तक इस्राइल गाजा में युद्ध और नाकेबंदी नहीं रोकता, तब तक यह समुद्री अभियान जारी रहेगा।
गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों से हूती विद्रोही लाल सागर में जहाजों पर हमले कर रहे हैं, जिससे वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला पर भारी असर पड़ा है। इस मार्ग से हर साल करीब एक ट्रिलियन डॉलर मूल्य का व्यापार होता है।
हूतियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि कोई जहाज उनकी पहुंच में आता है और वह इस्राइली बंदरगाहों से जुड़ा है, तो उस पर हमला किया जाएगा। उन्होंने अन्य देशों से भी अपील की है कि वे इस्राइल पर दबाव बनाएं ताकि गाजा में सैन्य कार्रवाई रोकी जा सके और वहां की नाकेबंदी समाप्त की जाए।