भारतीय रेलवे ने पूर्वी भारत और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बीच रेल कनेक्टिविटी को नई गति देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। नई हावड़ा–आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) की समय सारणी घोषित कर दी गई है, जिससे बिहार के हजारों यात्रियों को दिल्ली की ओर तेज, आधुनिक और अपेक्षाकृत अधिक आरामदायक यात्रा का विकल्प मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जनवरी को इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे, जबकि नियमित परिचालन 22 जनवरी से शुरू होगा। यह ट्रेन खासतौर पर उन यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगी, जो अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम और भभुआ रोड जैसे स्टेशनों से दिल्ली की यात्रा करते हैं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अमृत भारत एक्सप्रेस को आधुनिक कोच डिजाइन, बेहतर बैठने की व्यवस्था और लंबी दूरी की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। हावड़ा से आनंद विहार टर्मिनल तक यह ट्रेन 1,451 किलोमीटर की दूरी 27 घंटे 40 मिनट में तय करेगी, जबकि वापसी में समय थोड़ा अधिक यानी 29 घंटे 35 मिनट रहेगा। इससे साफ है कि यह ट्रेन न केवल एक नई सेवा है, बल्कि पूर्वी भारत से उत्तर भारत तक यात्रा समय को अधिक सुव्यवस्थित करने की कोशिश भी है।
हावड़ा से चलने वाली ट्रेन संख्या 13065 प्रत्येक गुरुवार रात 11 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। शुक्रवार सुबह यह क्रमशः अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम और भभुआ रोड जैसे प्रमुख बिहार स्टेशनों पर पहुंचेगी और रास्ते में तयशुदा ठहराव के बाद शनिवार तड़के 2 बजकर 50 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 13066 प्रत्येक शनिवार सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर आनंद विहार से रवाना होगी और रविवार सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर हावड़ा पहुंचेगी। इस दौरान यह बिहार के उन्हीं महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रात के समय ठहराव देगी, जिससे यात्रियों को राजधानी से सीधा संपर्क मिलेगा।
यह अमृत भारत एक्सप्रेस कुल 25 स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख स्टेशन शामिल हैं। इससे न केवल लंबी दूरी के यात्रियों को लाभ होगा, बल्कि उन शहरों और कस्बों को भी सीधा फायदा मिलेगा, जहां से रोजगार, शिक्षा और इलाज के लिए दिल्ली और लखनऊ जैसे बड़े शहरों की ओर आवागमन अधिक होता है। रेलवे का मानना है कि इस ट्रेन के शुरू होने से मौजूदा ट्रेनों पर दबाव कम होगा और यात्रियों के पास समय व सुविधा के लिहाज से एक अतिरिक्त विकल्प उपलब्ध होगा।
नई अमृत भारत ट्रेन इन 25 स्टेशनों पर रुकेगी। ये हैं- बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, पारसनाथ, एनएससीबी गोमो, धनबाद, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, महाराजा बिजली पासी (निहालगढ़), लखनऊ, शाहजहाँपुर, बरेली, मोरादाबाद, गजरौला, हापुड और गाजियाबाद।






















