[Team Insider]: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्लाह आजम जेल से छूट गए हैं। इनके बाहर आने का सैकड़ों कार्यकर्ता जेल के बाहर इंतजार कर रहे थे। बाहर आते ही अब्दुल्लाह ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला। कहा कि मेरे परिवार के साथ ज्यादती की जा रही है। कहा मेरे पिता को फर्जी मुकदमे में जेल भेजा गया है। बेगुनाह बीमार इंसान को परेशान किया जा रहा है। साजिश के तहत उनकी जमानत में अड़ंगा डाला जा रहा है।
23 महीने सीतापुर जेल में बंद रहे अब्दुल्लाह
अब्दुल्लाह 23 महीने बाद सीतापुर जेल से छूटे हैं। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 मार्च को जुल्म खत्म और जालिम तख्त से हट जाएंगे। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 10 अगस्त 2021 को आजमा खां और उनके बेटे को एक आपराधिक मामले में जमानत दे दी थी। सुप्रीम कोर्ट का आदेश था कि उत्तर प्रदेश की निचली अदालत चार हफ्ते में शिकायतकर्ता का बयान दर्ज करे और इन्हें रिहा करे। दरअसल, मामला पैन कार्ड से संबंधित है। अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड और पासपोर्ट के मामले में कोर्ट ने जमानत अर्जी रद्द कर दी थी।
यह भी पढ़ें : UP Election:अखिलेश ने छेड़ा तो योगी भड़के, ट्विटर पर चल रही बाबा-बबुआ में मजेदार जंग