Team Insider: छोटी पहाड़ी (Chhoti Pahari) जहरीली शराब कांड के बाद उत्पाद विभाग अधिकारियों ने पुरे राज्य में लगातार छापेमारी (Raid) कर रही है। इसी कड़ी में उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने आज यानी 27 जनवरी को राजगीर थाना इलाके के बक्सू गांव में छापा मारकर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है।
छिपे तहखाने से मिला शराब
छापेमारी का नेतृत्व कर रहे एक्साइज इंस्पेक्टर राम नरेश महतो ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बक्सू गांव में छापेमारी की गई । जहां एक स्कूटी और एक बाइक से शराब डिलीवरी के लिए ले जाई जा रही थी। जिसे उसी वक्त पुलिस ने बरामद कर लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस को देखकर दोनों शराब माफिया भाग गए । मगर उसी जगह बकसू गांव के खेत में एक तहखाना मिला जिसके भीतर से भी शराब बरामद किए गए। राम नरेश महतो ने बताया कि इस छापेमारी में कुल 81 बोतलें विदेशी शराब बरामद की गई हैं । साथ ही साथ खेत के मालिक के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर खेत को अधिग्रहण करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।