भारतीय वायुसेना (IAF) के एक जगुआर फाइटर जेट ने बुधवार (9 जुलाई) को राजस्थान के चूरू जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान के दोनों पायलट शहीद हो गए हैं। घटना दोपहर 12:40 बजे राजलदेसर थाना क्षेत्र के भाणूदा गांव के पास हुई, जहां विमान का मलबा बड़े इलाके में बिखरा हुआ मिला।
चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि विमान के मलबे से दोनों पायलटों के शव के टुकड़े मिले हैं, जो बुरी तरह क्षत-विक्षत थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तकनीकी खराबी के कारण पायलट इजेक्ट नहीं कर पाए और विमान जमीन से टकरा गया।
पिछले 5 महीने में तीसरा जगुआर क्रैश
यह पिछले 5 महीनों में भारतीय वायुसेना का तीसरा जगुआर फाइटर जेट क्रैश है। इससे IAF के जगुआर विमानों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पिछले कुछ वर्षों में जगुआर विमानों की उम्र और तकनीकी खामियों को लेकर चिंता जताई जाती रही है।