बिहार के चर्चित आईएएस अधिकारी केके पाठक को अब केंद्र में नई जिम्मेदारी मिली है। वर्ष 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी केके पाठक वर्तमान में बिहार राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष हैं। इस बीच शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर से नौकरशाही में वरिष्ठ स्तर पर बड़े बदलाव किए गए। इसके तहत बिहार कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केशव कुमार पाठक को मंत्रिमंडल सचिवालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।
कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने संयुक्त सचिव के रिक्त पद को अस्थायी रूप से उन्नत करके मंत्रिमंडल सचिवालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में पाठक की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इसमें कहा गया कि उनके कैडर के ही 2000 बैच के आईएएस अधिकारी एन. सरवणा कुमार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
तेजस्वी यादव के टेंडर घोटाले के आरोप पर संजय झा और दिलीप जायसवाल ने दे दिया जवाब
साथ ही आदेश में वरिष्ठ नौकरशाह भुवनेश कुमार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसमें कहा गया कि उत्तर प्रदेश कैडर के 1995 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं।
इससे पहले भी पिछले साल केके पाठक के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की चर्चा हो रही थी। शिक्षा विभाग में एसीएस पद पर रहने के दौरान भी केके पाठक कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर चले गए थे और उनके केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की चर्चा की थी। लेकिन सीएम नीतीश कुमार के करीबी आईएएस केके पाठक को बाद में बिहार सरकार में राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।