UPSC-2015 की टॉपर और 2016 बैच की IAS अधिकारी टीना डाबी एक बार फिर से सोसिअल मीडिया पर ट्रेडिंग में है। हालांकि इस बार बात धार्मिक, प्रशासनिक या राजनीतिक फैसलो का नहीं बल्कि उनकी निजी जिंदगी का है। IAS टीना दूसरी शादी करने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने 28 मार्च को IAS प्रदीव गवंडे से सगाई कर ली है और यह प्रेमी युगल 22 अप्रैल, 2022 को शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे है। बता दें कि टीना दूसरी बार शादी करने जा रही हैं जबकि प्रदीप की यह पहली शादी है।
पहली शादी थी कठिन
दरअसल टीना ने एक इंटरव्यू टीना में कहा था कि जिंदगी में हमें कभी ना कभी दूसरा मौका जरूर मिलता है, जिसे सभी Second chance कहते हैं। साथ ही अपनी पहली शादी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके लिए वह रिश्ते को निभाना बहुत कठिन हो गया था, तभी उन्होंने अतहर आमिर से तलाक लिया। टीना ने बताया कि तलाक लेने का फैसला उनके लिए काफी तनावभरा रहा लेकिन वह अपने फैसले पर अड़ी रही और आज वह हर उस महिला के लिए उदाहरण बन चुकी है जो समाज के बारे में सोचकर अपनी खुशियों का गला घोट देती है। वह कहती है कि जब जिंदगी हमें दूसरा मौका देती है तो हमें उस मौके का प्रयोग कर आगे बढ़ना चाहिए।
कोरोना काल में हुआ प्यार

बता दें कि टीना के होने वाले पति प्रदीप से उनकी पहली मुलाकात मई, 2021 में हुई थी। जिस वक्त पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा था उस वक्त राजस्थान में रेमडेसिविर को मरीजों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी डॉ. प्रदीप को दी गई थी। उसी दौरान टीना और प्रदीप पहली बार मिले थे और फिर साथ ही काम करते-करते उनकी दोस्ती भी हो गई। देखते ही देखते कुछ समय बिता और दोनों का रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ा। तब उन्होंने एक दुसरें को डेट करने का फैसला किया, लगभग एक साल तक डेट करने के बाद टीना और प्रदीप ने आखिरकार शादी करने का फैसला कर ही लिया।
प्रदीप के परिवार के बेहद करीब है टीना

हालांकि टीना सोचती थी की शादी उस से करो, जिससे विचार मिले, जिसके पास होने से ही आप खुश हो और जो आपको अच्छी तरह से समझे। कभी समाज और लोगों के बारे में सोच कर जीवन के अहम फैसले नहीं लिए जाते। दरअसल टीना और प्रदीप दोनों एक ही कम्युनिटी से आते हैं। साथ ही टीना ने बताया कि वह केवल प्रदीप के ही नहीं बल्कि उनके परिवार की भी काफी करीब है। बता दें कि प्रदीप मराठी परिवार से आते है औरटीना की मां भी मराठी है।