चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले के शुरू होने से चंद मिनट पहले आईसीसी (ICC Rankings) ने अपनी नई वनडे रैंकिंग जारी की। टीम इंडिया के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल अब आईसीसी के नंबर 1 बल्लेबाज बन चुके हैं। गिल की रेटिंग अब 796 अंक हो चुकी है। बाबर आजम लंबे समय के बाद आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर 1 के पायदान से हट गए हैं। बाबर अब दूसरे नंबर पर हैं और उनकी रेटिंग 773 है। दरअसल, बाबर के बल्ले से लंबे समय से रन नहीं आए हैं और अब उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। बाबर आजम से लंबे समय के बाद आईसीसी की नंबर एक रैंकिंग का ताज छिन गया है।
पाकिस्तान में 29 साल बाद आज से शुरू हो रहा आईसीसी टूर्नामेंट… जानिए कहां खेलेगा भारत
वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी तीसरी रैंक को बरकरार रखा है। रोहित खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कमाल की सेंचुरी लगाई। रोहित शर्मा के रेटिंग अंक 761 हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं। क्लासेन के 756 अंक हैं। टॉप 5 के एक और बल्लेबाज की बात करें तो वो न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल हैं। मिचेल के इस वक्त 740 अंक हैं।
ओलंपियन मनु भाकर ‘बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड 2024’ की विजेता चुनी गई
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और किंग के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर विराट कोहली रैंकिंग में छठे नंबर पर हैं। विराट के नाम कुल 727 अंक हैं। टॉप 10 आईसीसी रैंकिंग में भारत की ओर से श्रेयस अय्यर भी लिस्ट में मौजूद हैं। अय्यर को दो स्थानों का फायदा हुआ है और वे 679 अंक के साथ 11 नंबर से सीधा 9वें नंबर पर आ गए हैं।
बॉलिंग में इनका रहा जलवा
इस बीच श्रीलंका के महेश तीक्षणा ने गेंदबाजों की रैंकिंग में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को पछाड़कर टॉप स्थान हासिल कर लिया। तीक्षणा के 680 रेटिंग अंक हैं जबकि उनके बाद दूसरे स्थान पर राशिद, तीसरे पर नामीबिया के बर्नार्ड स्कोल्ट्ज, चौथे पर भारत के कुलदीप यादव और पांचवें स्थान पर पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी हैं।
सारण के पंकज तिवारी का IPL राजस्थान रॉयल्स में नेट बॉलर के रूप में हुआ चयन..
तीक्षणा और राशिद के बीच हालांकि सिर्फ 11 अंक का अंतर है और अफगानिस्तान का स्पिनर चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक बार फिर टॉप स्थान हासिल करने को बेताब होगा। श्रीलंका चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहा लेकिन हाल ही में तीक्षणा के चार विकेट की बदौलत उसने दो मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया था।