नई दिल्ली : हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की ओर से की जा रही अनर्गल बयानबाजी और आतंकवाद के समर्थन पर कड़ा हमला बोला है। ओवैसी ने न सिर्फ पाकिस्तान की आलोचना की, बल्कि चीन के साथ उसके रिश्तों पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि भारत अब वह देश नहीं रहा जिसे कोई आंख दिखा सके।
ओवैसी का तीखा बयान:
“पाकिस्तान मलेरिया की दवा नहीं बना सकता, मोटरसाइकिल का टायर नहीं बना सकता। भारत तुमसे बहुत आगे है, भारत से पंगा मत लो। तुम चीन से दोस्ती करते हो और इस्लाम की बात करते हो। चीन अपने यहां मुसलमानों को सूअर खिला रहा है, तब क्यों चुप रहते हो?” — असदुद्दीन ओवैसी, सांसद (AIMIM)
यह बयान ऐसे समय आया है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। ओवैसी ने साफ किया कि राष्ट्रहित में AIMIM सरकार के हर सख्त कदम का समर्थन करती है।
कांग्रेस पर निशाना, मोदी के बयान का समर्थन
ओवैसी ने कांग्रेस नेताओं पर भी हमले के बाद नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए बयान जिसमें आतंकियों और उनके आकाओं को “कल्पना से परे दंडित करने” की बात कही गई थी , का समर्थन किया।
जवाबदेही की मांग
ओवैसी ने कहा कि आतंकी हमलों पर सिर्फ कड़ी कार्रवाई ही नहीं, बल्कि जवाबदेही तय करना भी जरूरी है।
“पीड़ित परिवारों के लिए न्याय तभी संभव है, जब आतंकवादियों को उनके गुनाहों की सजा मिले और सुरक्षा में चूक करने वालों पर कार्रवाई हो।”
राजनीति से ऊपर राष्ट्रहित
ओवैसी का यह रुख खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने सीधा पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए, मजहबी पाखंड और आतंक के समर्थन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने साफ किया कि भारत की सुरक्षा और सम्मान से समझौता नहीं हो सकता, चाहे वह कोई भी राजनीतिक दल हो।
ओवैसी का स्पष्ट और आक्रामक रुख यह संदेश देता है कि पार्टी लाइन से ऊपर उठकर भी राष्ट्रीय सुरक्षा पर एकजुटता जरूरी है।