JAMSHEDPUR : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बगुनहातू बारीडीह बस्ती और भोजपुर कॉलोनी में अवैध देशी महुआ शराब का कारोबार किया जा रहा था। पुलिस ने छापामारी करते हुए 100 लीटर महुआ शराब के साथ 2 महिला व एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सिदगोड़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी बागुन्हातु व बारीडीह बस्ती के भोजपुर कॉलोनी में अवैध रूप से देशी महुआ शराब की खरीद बिक्री की जा रही है। साथ ही साथ लोगों को बैठा कर शराब भी पिलाया जा रहा है। सूचना के आलोक में सिद्धगोरा थाना प्रभारी ने दल बल के साथ बागुन्हातु सी ब्लॉक स्थित दो घरों में छापेमारी की। दोनों घरों से 55 लीटर अवैध देशी महुआ शराब बरामद किया। संचालन कर रही है 2 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया। इसी क्रम में बागुन्हातु चाइना गेट निवासी बबलू गोराई के घर 20 लीटर अवैध देशी महुआ शराब, भोजपुर कॉलोनी निवासी चामू सरदार के घर पर छापेमारी कर 25 लीटर अवैध देशी शराब बरामद कर चामू सरदार को गिरफ्तार भी किया गया। 20 लीटर अवैध महुआ देसी शराब और शराब पिलाने में प्रयुक्त होने वाले सामान को भी बरामद किया है।
तेजस्वी यादव बनेंगे राजद के अध्यक्ष.. JDU-BJP का तंज- कार्यकारी कहें, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष कहें, सब वही हैं!
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद में अब लीडरशिप चेंज (RJD...




















