पटना के मोकामा स्थित घोसवरी थाना क्षेत्र के पास पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए टाल इलाके में चल रहे एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री (illegal mini gun factory) का पर्दाफाश किया है। साथ ही पुलिस ने मौके पर से कई निर्मित और अर्द्धनिर्मित अवैध हथियार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यहीं नहीं हथियार बनाने वाले कई उपकरण भी बरामद किए गए है।
तीन आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि छापेमारी नालंदा जिले के सरमेरा थाना सीमा से सटा हुए इलाका में की गई है। जहां पुलिस ने मौके से सरमेरा थाने के चेरो निवासी पिंटू कुमार, चिकसौरा थाने के राजेश विश्वकर्मा और मनीष कुमार को हिरासत में लिया है। जिसमें आरोपी राजेश (पिता) और मनीष (पुत्र) पिता-पुत्र हैं। वहीं यह तीनों नालंदा जिले के ही रहने वाले बताए जा रहे है।
अवैध मिनीगन फैक्ट्री में पड़ा छापा
वहीं पुलिस ने अपराधियों की जानकारी देते हुए बताया कि पिंटू के खिलाफ सरमेरा थाने में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज है। वहीं इस छापेमारी के बारे में बताते हुए कहा कि बाढ़ एएसपी अरविन्द प्रताप सिंह के निर्देश पर घोसवरी थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने शुक्रवार की शाम पुलिस टीम गठित कर अवैध मिनीगन फैक्ट्री में छापेमारी की। जिसके बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत के तहत सभी को जेल भेज दिया गया है।
नक्सलियों को करते थे हथियार सप्लाई
वहीं घोसवरी पुलिस ने जिन अपराधियों को पकड़ा है वह नक्सलियों के लिए भी हथियार बनाया करते थे। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया में हुई पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि पिंटू हथियार सप्लायर का काम करता था। हालांकि इस मामले में अभी भी पूछताछ जारी है।