रांची: झारखंड मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन रांची द्वारा आयोजित खेल- कूद प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में शामिल हुए देवेन्द्र नाथ महतो। अरगोड़ा मैदान रांची में इंटरनेशनल मास्टर एथलेटिक स्व नारायण साहु के पुण्यतिथि के मौके पर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट और मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन अरगोड़ा मैदान रांची में किया गया । यह आयोजन पाँच दिवसीय एक फरवरी से पाँच फरवरी तक आयोजित था ।उक्त आयोजन में 16 पुरुष फुटबॉल टीम एवम 4 महिला फुटबॉल टीम भाग लिया । टूर्नामेंट के अंतिम दिन पाँच फ़रवरी को पुरुष और महिला फुटबॉल टीम का फाइनल मैच के साथ साथ 10 किलोमीटर 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर का मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया । मौके पर एथलेटिकों ने खूब दम खम लगाया।
मौके पर अतिथि के रूप उपस्थित सक्रिय आंदोलनकारी नेता जेएलकेएम केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी- रांची लोकसभा, सिल्ली विधानसभा श्री देवेन्द्र नाथ महतो के कर कमलों द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले विजेता पुरुष फुटबॉल टीम विजेता को 51000 रुपए और गोल्ड मैडल एवं महिला विजेता महिला फुटबॉल टीम को 25000 रुपए और गोल्ड मेडल से सम्मानित किया , साथ ही 10 किलोमीटर 5 किलोमीटर 3 किलोमीटर रांची मिनी मैराथन दौड़ में पहला से छठा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । पुरुष फुटबॉल फाइनल विजेता चिडा ब्रदर फुटबॉल क्लब कल्याणपुर फाइनल उप विजेता उड़ीसा फुटबॉल क्लब तीसरा स्थान पर सुमित टाईगर फुटबॉल क्लब एवं चौथा स्थान सरना बॉयज महावीर नगर।
वहीं महिला फुटबॉल टीम में फाइनल विजेता ट्राइबल गर्ल्स फुटबॉल क्लब एवं उपविजेता एन एफ सी रायडीह गुमला रहा। टूर्नामेंट में ट्राइबल महिला टीम से मेन ऑफ द मैच बसंती कुमारी , बेस्ट गोल कीपर नेहा मुंडा एवं बेस्ट डिफेंडर ममता कुमारी को भी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। मौके पर अतिथि के रूप में उपस्थित देवेन्द्र नाथ महतो ने संबोधन में कहा कि झारखंड मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन खेल के विकास को लेकर सराहनीय कार्य कर रही है। झारखंड के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एथलेटिक्स इवेंट में शामिल कराने के लिए खेल प्रतियोगिता को सरकारी स्तर में अभियान के तर्ज पर चलाया जाने की आवश्यकता। झारखंड के माटी में खेले खुदे खिलाड़ी भारत का नाम कई बार राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टॉप लेवल में किया है ।
भारत को ओलंपिक में पहला गोल्ड मैडल दिलाने वाला मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा का बात करें, चाहे क्रिकेट के इतिहास में भारत को कई बार विश्व चैंपियनशिप का ताज पहनाने वाले महेन्द्र सिंह धोनी का बात करें, चाहे बात करें प्रथम महिला हॉकी खिलाड़ी निक्की प्रधान जी का, चाहे प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे , चाहे बात तीरंदाज में नंबर वन का ख़िताब अपने नाम करने वाली दीपिका कुमारी का, चाहे बात करें प्रतिष्ठित खिलाड़ी ईशान किशन, सौरभ तिवारी, पूर्णिमा महतो ऐसे अनेक नाम हैं । झारखंड राज्य विभिन्न विषयों में असाधारण खेल प्रतिभाओं के लिए एक प्रजनन स्थल रहा है ।
झारखंड के खेल खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर झारखंड और भारत देश का नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कराया है । साथ ही झारखंड सरकार से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को धरातल में सक्रिय करने मांग किया, पिछले सात साल से झारखंड का स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी सिर्फ फाइल में ही है। कार्यक्रम के अवसर पर रांची लोकसभा संसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, वेटरन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड के मुकेश कुमार, एम पी सिंहा, योगेन्द्र प्रसाद, संजीत सिंह के अलावा अन्य गण मान्य लोग उपस्थित हों। कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान देने में प्रमुख योगदान झारखंड मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव चंदन कुमार, एक्ज़क्यूटिव मेंबर राजकिशोर मुंडा, कार्तिक साहू, सुनील मुंडा, भरत कुमार गुप्ता अजीत साहु राजेश जी के अलावा अन्य गण मान्य लोगों का अहम योगदान रहा ।