देश के दक्षिणी राज्यों में आए मिचौंग चक्रवात का असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है। बिहार के दक्षिणी-मध्य, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-प्रश्चिम में कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। 7 दिसंबर तक बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि मौसम विभाग की तरफ से अभी तक कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। खासकर रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नवादा, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा,लखीसराय, जमुई, बांका और मुंगेर समेत कुछ जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। बिहार में पिछले 24 घंटे के तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
दक्षिण के राज्यों में ज्यादा असर
मिचौंग चक्रवात का सबसे अधिक असर दक्षिण के राज्यों में देखने को मिला है। तमिलनाडु में भी दो लोगों की मौत भी हो गयी है। वहीं चेन्नई में अलग-अलग घटनाओं में अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। रनवे पर पानी भरने के कारण कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं हैं।मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को तूफान के दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तट को पार करने की संभावना है।