भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आज पटना के बापू सभागार में आयोजित होगी। इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि परिषद के प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल होंगे। इसके अलावा, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश सहित बिहार बीजेपी के प्रदेश और मंडल स्तर तक के करीब 15 हजार कार्यकर्ता इस बैठक में हिस्सा लेंगे।
बिहार विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन, सदन में रखी जाएंगी छह अहम रिपोर्ट
BJP प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी आज
इस बैठक में बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की औपचारिक ताजपोशी की जाएगी। उन्हें विधिवत रूप से प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कराया जाएगा। इसके साथ ही, संगठन के चार शेष जिलों के जिलाध्यक्षों की भी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
डिप्टी सीएम बने प्रदेश अध्यक्ष के प्रस्तावक
बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिलीप जायसवाल के चयन की प्रक्रिया सोमवार से ही शुरू हो गई थी। उन्होंने पार्टी के चुनाव पदाधिकारी एवं प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ मंत्री मंगल पांडेय और विधान परिषद सदस्य (MLC) संजय मयुख उनके प्रस्तावक बने। पार्टी के नियमों के अनुसार, दिलीप जायसवाल 2025-27 तक बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे।
राजनीतिक रणनीति पर होगी चर्चा
बैठक में आगामी चुनावी रणनीति, संगठन विस्तार और पार्टी की नीतियों पर भी व्यापक चर्चा होने की संभावना है। इस बैठक को बिहार में बीजेपी के आगामी राजनीतिक एजेंडे को निर्धारित करने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।