राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से लोगों की जरूरतों और राजस्व हित को देखते हुए खास राहत दी गई है. फरवरी 2026 में राज्य के सभी रजिस्ट्री ऑफिस रविवार के दिन भी खुले रहेंगे.मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव अजय यादव ने इस फैसले की जानकारी देते हुए लोगों से अपील की है कि वे इस विशेष सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने जरूरी दस्तावेजों का रजिस्ट्रेशन समय पर करा लें। इससे कार्यालयों में भीड़ कम होगी और काम तेजी से होगा।
हालांकि, महाशिवरात्रि (15 फरवरी 2026, रविवार) के दिन छुट्टी रहेगी, इसलिए उस दिन कार्यालय बंद रहेंगे। बाकी सभी रविवारों में सामान्य दिनों की तरह रजिस्ट्री के सभी कार्य (जमीन-फ्लैट निबंधन आदि) किए जा सकेंगे।यह कदम राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से नागरिकों की जरूरतों को प्राथमिकता देने का हिस्सा है, जो पारदर्शिता और सुविधा बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
विभाग का कहना है कि इस व्यवस्था से कामकाजी लोगों को विशेष राहत मिलेगी, जिन्हें सप्ताह के अन्य दिनों में समय निकालने में परेशानी होती है. सरकार का मानना है कि रविवार को भी रजिस्ट्री ऑफिस खुले रहने से न केवल लोगों को सहूलियत मिलेगी, बल्कि रजिस्ट्रेशन का काम भी सुचारू रूप से संपादित किया जा सकेगा. साथ ही इससे रिवेन्यू कलेक्शन में भी तेजी आने की उम्मीद है.बिहार में जमीन से जुड़े मामलों को जल्द निपटाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा खुद ही अलग-अलग जिलों में जाकर जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.






















