बिहार के गया में बाबा बागेश्वर का आगमन होना है. 26 सितंबर को ही उनका आगमन होना था, लेकिन कार्यक्रम में ऐन वक्त पर फेरबदल कर दिया गया है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब बाबा बागेश्वर के बिहार के गया जी में कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है. इससे पहले भी बाबा बागेश्वर का 7 दिनों का कार्यक्रम होना तय था, लेकिन बाद में उसे दो से तीन दिनों का कर दिया गया.
राघोपुर में तेज प्रताप का चुनावी तैयारी, बहन रोहिणी आचार्य ने शेयर किया वीडियो
बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का गया आगमन होना है, लेकिन उनके कार्यक्रम में बार-बार बदलाव होने से उनके भक्त भी संशय में पड़ गए हैं. बाबा बागेश्वर का प्रवास बोधगया स्थित संबोधि रिट्रीट होटल में है और वहां से ही बाबा बागेश्वर भागवत कथा करेंगे. 26 सितंबर को उनका आगमन होना था. ऐसे में काफी संख्या में भक्त 25 सितंबर से ही बोधगया आने लगे हैं.
भक्तों में मायूसी: यूपी, एमपी समेत विभिन्न राज्यों से बाबा बागेश्वर के चाहने वाले भक्त बोधगया को पहुंचने लगे हैं, लेकिन लगातार उनके कार्यक्रम में फेरबदल हो रहा है. राजस्थान से पहुंचने वाले एक भक्त ने बताया कि उन्हें 7 दिनों के कार्यक्रम की सूचना मिली थी, जिसके बाद में बोधगया पहुंचे हैं. वहीं, एक भक्त ने बताया कि उनका कार्यक्रम गया जी में होना है, इसे लेकर वह बोधगया पहुंचे हैं, लेकिन अब उनके आगमन की तिथि 26 सितंबर को जो तय थी, उसमें फेरबदल हो गया है.अब 27 सितंबर को बाबा बागेश्वर के आगमन की सूचना: वहीं, अब 27 सितंबर को बाबा बागेश्वर के गया आगमन की सूचना है. 27 सितंबर को दोपहर तक बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा के आने की सूचना है. अब वह गया में कितने दिन रहेंगे, इस पर संशय है.






















