बिहार में जहरीली शराबकांड को लेकर पूरे देश में चर्चाएं काफी तेज है। हर तरफ बीजेपी द्वारा नीतीश सरकार को टारगेट किया जा रहा है। ऐसा ही नजारा आज संसद परिसर में भी देखा गया। अब दिल्ली में BJP सांसदों ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर हल्लाबोल कर रहे है। संसद परिसर में बापू की प्रतिमा के सामने भाजपा सांसद मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे है।
नीतीश के खिलाफ संसद में हल्ला-बोल
बीजेपी द्वारा इस प्रदर्शन में बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी, रामकृपाल यादव, राधा मोहन सिंह, गोपाल जी ठाकुर, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सतीश चंद्र दुबे, सुशील कुमार सिंह, समेत कई सांसद मौजूद हैं। बीजेपी के सांसद अपने हथों में बैनर लिए खड़े है। साथ ही पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे है। बैनर के जरिए नीतीश कुमार से इस्तीफे की भी मांग की जा रही है। वही पिछले दिनों विपक्ष ने भी बीजेपी को घेरा था। जब केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने बिहार के खिलाफ विवादित टिप्पणी दी थी। इसको लेकर कांग्रेस, JDU और RJD ने खूब विरोध किया था। वही अब BJP दोबारा प्रदर्शन में जुट गई है।