मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुंगेर जिले को खास सौगात देने वाले हैं. पटना की तर्ज पर ही जिले में मरीन ड्राइव बनाया जायेगा, जिसका शिलान्यास आज सीएम करेंगे. इसके अलावा भी कई परियोजनाओं का शिलान्यास आज सीएम नीतीश करने वाले हैं.
दिवाली–छठ पर रेलवे का तोहफा, बिहार–यूपी के लिए दो नई स्पेशल ट्रेनें
अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके निर्माण में करीब 5,119.80 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है. यह मरीन ड्राइव शहर की खूबसूरती के साथ-साथ रोजगार और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा. ऐसे में पटना वाले मरीन ड्राइव की सफलता को देखते हुए ही मुंगेर में भी ठीक वैसा ही रिवर फ्रंट बनाने का निर्णय लिया गया. इस कार्यक्रम के दौरान कई अन्य मंत्री, विधायक और अधिकारी मौजूद रहेंगे.
सके साथ ही जमालपुर में मदर डेयरी प्लांट की सौगात भी दी जायेगी. जानकारी के मुताबिक, इस प्लांट को स्थापित करने में करीब 250 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके साथ ही मुंगेर और इसके आस-पास के लोगों को बड़ा फायदा हो सकेगा. स्थानीय किसानों के साथ पशुपालकों की आमदनी भी बढ़ सकेगी. जानकारी के मुताबिक, आज सीएम नीतीश 12 करोड़ की लागत से तारापुर में बनने वाले धर्मशाला, लखनपुर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, माणिकपुर में बनने वाले स्टेडियम, तारापुर में आरसीडी के तरफ से बनने वाले रिंग रोड के निर्माण कार्य की आधारशिला भी रखेंगे.






















