Team Insider: उत्तर प्रदेश के विकास के लिए आज यानि 5 जनवरी को लखनऊ(Lucknow) में 7410 करोड़ रुपये की 16 राष्ट्रीय राजमार्ग एवं कानपुर(Kanpur) की 14,199 करोड़ वाली 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास(Inauguration and Foundation) समारोह संपन्न हुआ।
उत्तर प्रदेश का हो रहा संपूर्ण विकास
नितिन गडकरी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और CM योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली सरकार उत्तर प्रदेश के संपूर्ण विकास के लिए तत्पर है।
दी जा रही नई रफ्तार
राजमार्गों के निर्माण से उत्तर प्रदेश की प्रगति को नई रफ्तार दी जा रही हैं। लखनऊ में 7,409 करोड़ रुपये की लागत वाली 352 कि.मी. लंबाई की 16 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का और कानपुर की 14,199 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया।