बिहार के आरा जिले स्थित रमना मैदान में आज एमएसएमई और भोजपुर ऑफ कॉमर्स के अंतर्गत नेशनल एक्सपो का आयोजन किया गया था। जो कि 4 मार्च शुक्रवार से 7 मार्च सोमवार तक चलने वाला है। इस नेशनल एक्सपो का उद्घाटन (Inauguration of National Expo) बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
भारत से कुल 87 स्टाल लगाए गए
नेशनल एक्सपो एक मेले कि तरह है जहां पूरे भारत से कुल 87 स्टाल लगाए गए हैं। वहीं सभी स्टाल बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक है। हालांकि इसमें बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ ,उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से भी कई उद्योगों के स्टाल लगाए गए हैं। वहीं इसका उद्घाटन करने पहुंचे उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जल्द ही भोजपुर जिला उद्योगों के हब माना जाएगा। साथ ही जो छोटे व्यापारीयों ने वहां अपना स्टॉल लगाया है उनसभी का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सरकार सबका विकास चाहती है इसलिए सभी के खड़ी है। बता दें कि इस मेले में अनेक स्टाल लगाए गए हैं जो कि आकर्षण का केंद्र बने हुए है। साथ ही कई विभागों ने भी अपना स्टॉल लगाकर अपनी प्रदर्शनी लगा रखी है। वहीं इस मेला देखने के लिए लोग काफी दूर-दूर से आरा के रमना मैदान पहुंच रहे हैं।