बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में एक बार फिर सीट को लेकर घटक दलों की डिमांड सामने आने लगी है। हिंदुस्तान आवामी मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय संयोजक जीतनराम मांझी अब 20 से बढ़कर 40 सीट की मांग करने लगे हैं। दरअसल, हिंदुस्तान आवामी मोर्चा के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज पूर्णिया के कसबा में किया गया। इस मौके पर केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी, हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन उपस्थित थे।
बड़ी तादाद में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में 20 सीटों पर उनकी पार्टी की इस विधानसभा चुनाव में जीत होगी। इसके लिए जरूरी है कि 25 से 40 सीट पर चुनाव लड़ा जाए, जिसकी मांग एनडीए की बैठक में करेंगे। उन्होंने पूर्णिया के कसबा सीट पर भी अपनी दावेदारी की बात कही।

पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीमांचल के इलाके में उनके विभाग द्वारा जल्द ही बड़ा सौगात दिया जाएगा। जिसमे छोटे-छोटे एंटरप्रेन्योर्स को इस इलाके में विकसित किया जाएगा। साथ ही पीएम विश्वकर्म योजना, रोजगार गारंटी योजना, एक्सटेंशन सेंटर, टेक्नोलॉजी सेंटर ओर खादी ग्राम उद्योग की संरचनाओं को सीमांचल में लाने का कार्य करेंगे। इससे 15000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा और पलायन भी रुकेगा।
बीजेपी ऑफिस में जुटे NDA नेता.. मीडिया पर भड़क गए ललन सिंह, दिलीप जायसवाल ने बताई मीटिंग की वजह
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन सिर्फ 11 सालों में एमएसएमई योजना के तहत 26 करोड़ लोगों को रोजगार दिया गया है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री चेहरा के विवाद से नहीं निकल पाए हैं। जबकि एनडीए गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है।