चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 09 मार्च को इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक 4 मैच खेले हैं और चारों में उन्हें जीत मिली है।
चुनाव से पहले रेवड़िया बांट रहे हैं मुख्यमंत्री.. नीतीश कुमार कुमार पर कांग्रेस का बड़ा हमला
वहीं अगर न्यूजीलैंड की बात करें तो उन्होंने भी टूर्नामेंट में अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 3 में जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा। वो हार भारत के खिलाफ मैच में ही मिली थी। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी। वहीं न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल से साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।