चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश (IND vs BAN, Champions Trophy 2025) को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है। बल्ले से कमाल दिखाते हुए शुभमन गिल ने अपने ODI करियर का 8वां शतक जड़ा। गिल ने लोगों का दिल जीत लिया है। जीत के बाद शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच दिया गया। भारत की जीत में शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की।
ICC Rankings: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले बाबर को लगा झटका ! गिल बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज
मोहम्मद शमी दुबई की धरती पर 36 साल के बाद वनडे में 5 विकेट हॉल करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं। शमी से पहले 1968 में संजीव शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान भारत की ओऱ से खेलते हुए दुबई में 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की थी। यानी 36 साल के बाद कोई भारतीय गेंदबाज ने दुबई की धरती पर 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल की है।
सारण के पंकज तिवारी का IPL राजस्थान रॉयल्स में नेट बॉलर के रूप में हुआ चयन..
इसके अलावा आईसीसी इंवेंट में शमी का यह पांचवां पांच विकेट हॉल करने का कारनामा है। शमी आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल करने वाले गेंदबाज भी हैं। उनसे पीछे ग्लेन मैक्ग्रा हैं जिनके नाम आईसीसी टूर्नामेंट में तीन बार 5 विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड दर्ज है।
ICC इवेंट्स में सबसे ज़्यादा 5 विकेट हॉल करने वाले गेंदबाज
5 – मोहम्मद शमी
3 – ग्लेन मैक्ग्रा
3 – मुस्तफ़िज़ुर रहमान
3 – शाहिद अफ़रीदी
3 – मिशेल स्टार्क
बता दें कि रविंद्र जडेजा ने आईसीसी इवेंट में दो बार 5 विकेट हॉल करने का कमाल किया है। इस मैच में पहले बांग्लादेश ने बल्लेबाजी की थी और 50 ओवर में 228 रन बनाए थे, जिसके बाद भारत ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारतीय टीम अब 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेलने वाली है।