IND vs ENG 4th Test: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 2025 टेस्ट सीरीज में इतिहास रचते हुए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में 78 रन बनाकर पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ का 19 साल पुराना रिकॉर्ड (631 रन, 2006) तोड़ा।
गिल ने चार मैचों की आठ पारियों में 697 रन बनाए, जिसमें दो शतक (147, 161) और एक दोहरा शतक (269) शामिल है, जो 101.17 के औसत के साथ है। वह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 650+ रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज भी बने। इसके अलावा, गिल ने राहुल द्रविड़ (602 रन, 2002) और विराट कोहली (593 रन, 2018) को पीछे छोड़कर इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी बनाया।
Bihar SIR: बिहार में मतदाता सूची का बड़ा अपडेट: 7.23 करोड़ फॉर्म जमा, 65 लाख वोटर होंगे बाहर!
गिल ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में इंग्लैंड के जो रूट (696 रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015) के करीब पहुंचे, लेकिन रूट का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें कुछ और रनों की जरूरत थी। उनकी 269 रनों की पारी इंग्लैंड में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट पारी में बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है, जो वीरेंद्र सहवाग (291 रन, 2002) के बाद आता है।
गिल का यह रिकॉर्ड एशियाई क्रिकेट के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि इंग्लैंड की परिस्थितियां विदेशी बल्लेबाजों के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रही हैं। स्विंग और सीम मूवमेंट के लिए मशहूर इंग्लिश पिचों पर गिल की तकनीक और धैर्य ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। गिल ने इस प्रदर्शन के साथ खुद को भारतीय टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के रूप में स्थापित किया। उन्होंने द्रविड़ और कोहली जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़कर अपनी काबिलियत साबित की।





















