भारत ने नागपुर के VCA स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन पूरी टीम 47.5 ओवर में 248 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
गिल, अय्यर और अक्षर की दमदार बल्लेबाजी
भारत की जीत में शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 87 रन बनाए। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 59 रन और अक्षर पटेल ने 52 रन की पारी खेली।
गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट झटके। वहीं, इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने 52 और जैकब बेथेल ने 51 रन बनाए, लेकिन टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी। गेंदबाजी में आदिल रशीद और साकिब महमूद ने 2-2 विकेट लिए।
अगला मुकाबला कटक में
इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा।