भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई 2025 को बर्मिंघम के एजबेस्टन में शुरू हुआ जो कि 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने अपने टीम में कोई तब्दीली नहीं की जबकि भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए जिसमें नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप को खेलने का मौका मिला। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 310 रन बनाए।
‘कैप्टन कूल’ ही नहीं, ‘हिटमैन’ और ‘मास्टर ब्लास्टर’ का भी हो चुका है ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन
कप्तान शुभमन गिल 114 और रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों ने छठे विकेट के लिए नाबाद 99 रनों की साझेदारी की। ओपनर यशस्वी जायसवाल 87 रन बनाकर आउट हुए। करुण नायर ने 31 और ऋषभ पंत ने 25 रन का योगदान दिया। बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में चल रहे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले सेशन में 98 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम ने टी-ब्रेक तक अच्छी वापसी की।
21 जुलाई से 21 अगस्त तक होगा संसद का मानसून सत्र
यहां भारतीय टीम का स्कोर 182/3 रहा। लेकिन, टीम ने तीसरे सेशन की शुरुआत में लगातार दो ओवर में ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी के विकेट गंवा दिए। 211 रन पर 5 बैटर्स पवेलियन लौट चुके थे। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए नाबाद 99 रनों की साझेदारी की। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने 2 विकेट झटके। ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर और बेन स्टोक्स को एक-एक विकेट मिला।




















